भोपाल। राजधानी की जहांगीराबाद पुलिस ने शहर के एमपीनगर कोहेफिजा, ऐशबाग इलाके से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन वाहन चोरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये के वाहन वरामद किये गये है। पुलिस ने बताया की गश्त के दौरान बीते दिन बिना नम्बर की एक्टिवा के साथ पकड़ा जिनसे नाम, पता पूछा गया, जिन्होंने अपना नाम आदित्य ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 19 साल निवासी गल्लामण्डी बरखेड़ी तथा दूसरा आरोपी किशोर था जिनसे गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त एक्टिवा बड़वाली मस्जिद जहांगीराबाद से चोरी करना बताया जिसे मौके पर ही गाड़ी जप्त की गई। बाद में दोनों को ले जाकर पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि भोपाल के थाना कोहेफिजा के लालघाटी से आदित्य एवं किशोर के साथ मिलकर एक्टिवा चोरी की थी, जो नावालिक के घर पर खड़ी है, दूसरी गाड़ी आदित्य एवं रिंकु उर्फ साजन पिता राजकुमार वमार् उम्र 19 साल निवासी अहीर मोहल्ला जहांगीराबाद के द्वारा थाना ऐशबाग से एक एक्सिस गाड़ी चोरी की थी जो रिंकु के घर पर खड़ी है तथा तीसरी गाड़ी एमपीनगर थाना क्षेत्र से गाड़ी चोरी की थी वह हमीदिया की पार्किंग में खड़ी है। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा गाड़ियों को जप्त किया गया। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य चोरी की घटनाओं का खुलाशा होने की संभावना है।