नई दिल्ली । रेनॉ ने अपनी कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर से पिछले महीने पर्दा उठाया था। इसके बाद छोटी 7 सीटर कार को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेनाल्ट ट्राइबर अगस्त में भारत में लांच होगी। इसकी शुरुआती कीमत 5.3 लाख के आसपास रखी जा सकती है। ट्राइबर को कंपनी की छोटी कार क्विड के मॉडिफाइड प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। 4-मीटर से छोटी होने के बावजूद कैबिन में पर्याप्त जगह और तीसरी लाइन की सीट रिमूव करने जैसी खूबियां इस खास बनाती हैं।
ट्राइबर का लुक आर्कषक और कुछ हद तक एसयूवी जैसा है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश 3-स्लेट ग्रिल है, जिसमें रेनॉ का लोगो दिया गया है। ट्राइबर में रैप अराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्यूल टोन फ्रंट बंपर, डीआरएल, वील आर्क के चारों और दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, ब्लैक-आउट बी व सी-पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है। पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लाइट्स और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल टोन बंपर है। ट्राइबर के बेस और मिड वेरियंट्स में 14-इंच के स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 15-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए है। ट्राइबर में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड है। इस कॉम्पैक्ट एमपीवी में 3-स्पोक स्टीयरिंग वील और 3.5-इंच स्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ट्राइबर में कप होल्डर्स के साथ कूल्ड सेंट्रल स्टोरेज एरिया, कूल्ड ग्लव बॉक्स और दूसरी-तीसरी लाइन के पैसेंजर्स के लिए भी एसी वेंट्स जैसी सुविधाएं हैं।