भिण्ड।विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आज जनपद पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला देवी, सीईओ जनपद श्री ओपीएस कौरव के अलावा जनपद सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक भिण्ड श्री संजीव सिंह कुशवाह ने जनपद पंचायत भिण्ड के अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि जो भी विकास कार्य किए जा रहे है, वे गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। समीक्षा के दौरान विकास कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय जानकारी वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में जून 2019 तक एवं गत वर्षो के अपूर्ण कार्यो की जानकारी ली।