भोपाल। भोपाल उत्सव मेला समिति एवं सेवा सदन के सहयोग से वेस्ट्रन सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ कार्यालय जी.आर.पी. थाने के पास रेलवे स्टेशन पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 193 महिला एवं 195 पुरुष कुल 348 नेत्र रोगियों का परिक्षण किया गया। मोतियाबिन्द के 73 मरीजों को आप्रेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए सेवा सदन अस्पताल बैरागढ़ भेजा गया।
इस अवसर पर मेला समिति के विजय अग्रवाल, मुख्य संयोजक सुनील जैनाविन, बसंत गुप्ता, अजय सौगानी, कमल जैन, “श्वेता” प्रहलाद सिंह, श्यामबाबू अग्रवाल, अरुण सोगानी, प्रदीप गोल्डन, मोहन सिंह कुशवाह, सुखदेव रॉव अठौत्रा, ओमप्रकाश खुराना, प्रवीण जैंन, सुनील अरिहंत, महेश जैन, सुधेश गुड़ा सेवा सदन के ट्रस्टी सुरेश आवतरमानी, एवं बेस्टन सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के राजेश पाण्डे, मण्डल अध्यक्ष के.एन. गुप्ता, उप मंडल अध्यक्ष अरुण तिवरी, हरिओम श्ररण मिश्रा, प्रबोध कुमार, चन्द्रशेखर साहू, रवि चौबे, अष्टभुजा सिंह, चरनजीत सिंह, एस.के.भैसोर आदि उपस्थित थे।
सुनील जैनाविन ने बताया कि अगला शिविर 21 जुलाई को जैन मंदिर कस्तुरबा नगर, भोपाल में लगाया जायेगा।