न्यूजर्सी। शीर्ष भारतीय मुक्केबाज विंजेंदर सिंह ने अमेरिकी मुक्केबाज माइक स्नाइडर को हराकर प्रो-मुक्केबाजी में लगातार 11वां मुकाबला जीता है। विंजेंदर ने इसी के साथ पेशेवर मुक्केबाजी में लगातार जीत दर्ज करने का नया रिकार्ड बनाया है। ओलंपिक पदक विजेता जीत विजेंदर और स्नाइडर के बीच यह भिड़ंत न्यूजर्सी में हुई। इस 8 राउंड के सुपर मिडिलवेट मुकाबले में विजेंदर ने स्नाइडर को तकनीकी आधार पर नॉक आउट कर किया। अमेरिकी मुक्केबाज को मात देने के बाद उन्होंने सभी का आभार जताया। उन्होंने भिड़ंत का विडियो साझा करते हुए लिखा- प्राण अर्पित, रक्त का कण-कण समर्पित। चाहता हूं देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूं। उन्होंने आगे लिखा- मैं उन सभी का धन्यवाद अदा करता हूं, जिन्होंने भारत या यहां अमेरिका में मेरा समर्थन किया। जय हिंद। विंजेंदर पिछले एक साल से फिटनेस की समस्या से संघर्ष कर रहे थे और खेल से दूर थे। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान चुनाव भी लड़ा था। अब अमेरिका में जीत के साथ वापसी कर उन्होंने एक बार फिर अपने को साबित किया है।