कैलारस। कैलारस थाना पुलिस को अबैध शराब जप्त करने की बड़ी सफलता मिली है जिसमें कार्यवाही करते हुए 16 पेटी देशी शराब सहित एक गाड़ी जप्त की है , जिसकी कीमत लगभग एक लाख बहत्तर हजार के करीब आकि गई है , साथ ही अबैध शराब का परिवहन करने वाले दोनों आरोपी फ़रार हो गए है।
कैलारस थाना पुलिस को अबैध शराब पर कार्यवाही करते हुए एक गाड़ी सहित 16 पेटी देशी शराब जप्त की गई है साथ ही गाड़ी चालक और साथी दोनों मौके से फ़रार है जिसपर कार्यवाही करते हुए सनी सिकरवार निवासी सिकरौदा एवं एक अन्य के ख़िलाफ़ आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है , जानकारी के अनुसार देर रात को मुख़बिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक यूपी16 एफ5431 गाड़ी नम्बर में दो व्यक्ति अबैध शराब ले कैलारस में घूम रही है जिसपर कार्यवाही करते हुए एस आई पारथ सिंह परिहार अपने थाना दल लेकर निकले जिस दौरान चेतापुर के पास एक कार दिखी जो यूपी पास थी जिसको रात्रि होने के कारण टार्च के इशारे से रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी लेकर तेजी से भागने लगा जिसका पीछा करते हुए चेतापुरा गांव पहुँचे जहां एक सड़क किनारे गोबर के ढेर में गाड़ी अनियंत्रित होकर फस गई जिसको गांव बालों एवं राहगीरों ने देखा जिसमें एक व्यक्ति सनी सिकरवार निवसी सिकरौदा और एक अन्य गाड़ी से बाहर निकल कर खेतों की तरफ़ भाग गए रात होने के कारण अंधेरे का फ़ायदा उठाकर दोनो आरोपी मैको से फ़रार हो गए साथ ही गाड़ी को छोड़ गए गाड़ी की तलासी लेंने पर गाड़ी में 16 पेटी देशी शराब पाई गई , जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट के सनी सिकरवार एवं एक अन्य पर मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही पकड़ी गई 16 पेटी देशी शराब और गाड़ी सहित क़ीमत एक लाख बहत्तर हजार रुपये आंकी है। अबैध शराब के परिवहन पर कार्यवाही के दौरान एस आई पारथ सिंह परिहार , एएसई होतम सिंह , आरक्षक शिवकुमार जाट , विष्णु शर्मा , राकेश सिंह , वीरपाल जाट सहित थाना स्टाफ़ की अहम भूमिका रही।