मुंबई। यहां के घाटकोपर इलाके में दो दिन पहले हुई 20 साल की गर्भवती महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। जांच में सामने आया है कि महिला ने परिवार की मर्जी के खिलाफ कुछ महीने पहले शादी की थी। इससे नाराज पिता ने बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस को महिला का खून से लथपथ शव रविवार सुबह फुटपाथ पर मिला था। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी चौरसिया चार महीने की गर्भवती थी। शनिवार को उसके पिता राजकुमार चौरसिया ने बेटी के चेहरे पर और सिर पर चाकुओं से कई वार किए, जिसमें उसकी मौत हो गई।
परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी
डीसीपी जोन-7 अखिलेश सिंह ने कहा, “हमें बताया गया कि ये लोग फरवरी में मध्यप्रदेश के सतना गए थे। वहां मीनाक्षी ने बृजेश नाम के युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। इधर, पिता ने मीनाक्षी की शादी मुंबई के विरार में ही रहने वाले एक लड़के से तय कर दी थी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई और कार्ड तक छप गए। लेकिन प्रेम विवाह की बात सामने आने के बाद राजकुमार बेटी से नाराज हो गए।
पांव छूने के लिए झुकी बेटी, पिता ने चाकुओं से गोदा
डीसीपी ने बताया कि मीनाक्षी के बृजेश के साथ भाग जाने और अरेंज मैरिज के टूटने के कारण राजकुमार चौरसिया शर्मिंदा थे। हालांकि, शादी को स्वीकार करते हुए बेटी को कभी गांव न जाने के लिए कहा। लेकिन हाल ही में जब मीनाक्षी एक समारोह में हिस्सा लेने गांव पहुंची तो राजकुमार गुस्से में आ गए। शनिवार शाम बेटी और पिता की फोन पर बहस हुई। इसके बाद पिता ने बेटी को मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान जैसे ही मीनाक्षी पिता के पांव छूने के लिए झुकी, उसने चाकू से हमला कर दिया।