बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ को यूं तो अपनी फिल्मों की शूटिंग से ही फुरसत नहीं रहती है शायद यही वजह है कि वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव भी नहीं रहती हैं। यह अलग बात है कि कैटरीना अपने फैंस को खुश करने के लिए कभी-कभी जरुर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर देती हैं। ऐसे ही जब कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बोल्ड लुक वाली अपनी तस्वीर शेयर की तो अच्छे-अच्छों की आंखें फटी रह गईं। दरअसल इस तस्वीर में कैटरीना बीच पर बिकिनी पहने खड़ी नजर आ रही हैं। बिकिनी में कटरीना काफी बोल्ड नजर आईं, जिस कारण अर्जुन कपूर भी कमेंट करने के लिए मजबूर हो गए। अर्जुन ने अपने कमेंट में लिखा कि ‘देखो, कहां जा रही हो! यह पोज देते वक्त उम्मीद है कि तुम खम्भे से टकराई नहीं होगी।’ अर्जुन के मजाकिया कमेंट पर कैटरीना ने रिप्लाइ किया और लिखा कि ‘इस बात का मैं ध्यान रखूंगी।’ इस पर लोग यही कह रहे हैं कि कैटरीना इस तस्वीर में इस कदर खूबसूरत और बोल्ड लगी हैं कि अर्जुन जैसे शख्स को भी उन्होंने कमेंट करने को मजबूर कर दिया है। गौरतलब है कि अर्जुन कपूर अक्सर मलाइका अरोड़ा की तस्वीरों पर कमेंट करते और मजाक करते देखे जाते हैं। वैसे अर्जुन की आदत अपने दोस्तों की चुटकी लेते रहने की है, इसलिए उनकी बात का कोई बुरा भी नहीं मानता है। इसलिए कैटरीना की खूबसूरती पर कुछ कमेंट करने की बजाय जब उन्होंने पोल से टकराने की बात कही तो सभी ने मजाक में ही लिया। जहां तक कैटरीना की व्यस्तता का सवाल है तो वो इन दिनों मैक्सिको में हैं और 16 जुलाई को उनका जन्मदिन है सो वहीं वो अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं। दरअसल सलमान और कैटरीना की फिल्म भारत जबरदस्त हिट रही है, जिसके बाद कैटरीना रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कैटरीना के साथ अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं।
सोनम कपूर बूढ़ी होने पर भी लगेंगी खूबसूरत
यह बात हम नहीं कह रहे हैं कि जब सोनम बूढ़ी हो जाएंगी तो वो तब भी खूबसूरत ही लगेंगी। बल्कि हम सभी तो यही चाहते हैं कि सोनम सदा यूं ही जवान और खूबसूरत बनी रहें। यह भी सच है कि सोनम हमेशा से ही बॉलीवुड की फैशन डीवा रही हैं। इसके साथ ही फिल्म में आने के बाद तो उनकी एक्टिंग स्किल्स की भी तारीफें शुरु हो गई हैं। सोनम कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जिससे फैंस काफी खुश रहते हैं। ऐसे में सोनम अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल यह कौन नहीं चाहता कि वह सदा जवान बना रहे और उस पर कभी बुढ़ापे का असर न हो। कुल मिलाकर बूढ़े होने से तो सभी डरते हैं। अभिनय की दुनिया के सितारों के लिए उम्र का बढ़ना सबसे बड़ी चिंता मानी जाती है, अमिताभ बच्चन जैसे कम कलाकार होते हैं जो अपने-आपको समय के साथ बदलते चले जाते हैं और अपने ऊपर उम्र को हावी होने नहीं देते। बहरहाल सोनम कपूर ने जो नई तस्वीर शेयर की है, उसमें उनका बूढ़ापे वाला रूप नजर आ रहा है। इस तस्वीर को उनके किसी फैन फोटोशॉप से बनाया है, जिसे सोनम ने शेयर कर दिया। सोनम के फैन ने इस तस्वीर पर लिखा था कि देखो, जब वो 75 से 80 साल की हो जाएंगी तो इस तरह की दिखेंगी, लेकिन इसमें भी वो खूबसूरत ही हैं। सचमुच में हमेशा की ब्यूटी क्वीन।’ इसलिए कहा जा रहा है कि सोनम तो बुढ़ापे में भी खूबसूरत नजर आने वाली हैं। जहां तक फिल्मों की बात है तो सोनम फिल्म जोया फैक्टर में काम कर रही हैं। यहां आपको बतला दें कि यह फिल्म लेखिका अनुजा चौहान की इसी नाम की किताब पर आधारित है। इस फिल्म में सोनम के साथ साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान काम करते हुए नजर आने वाले हैं।
दिव्यांका रो पड़ीं थीं विवेक को यूं देखकर
छोटे पर्दे की खूबसूरत जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के किस्से अक्सर सुनने को मिल जाते हैं। इस जोड़ी की केमिस्ट्री फैन्स को खूब लुभाती है। इसकी वजह यह है कि दोनों ही एक दूसरे को हर समय में सपोर्ट करते दिखते हैं। खुशी हो या गम दोनों साथ खड़े नजर आते हैं। यहां आपको बतला दें कि इस जोड़ी को बहुत मुश्किल वक्त से भी गुजरना पड़ा है। हुआ यूं था कि मकाऊ विकेशन से लौटने के बाद विवेक अचानक बीमार पड़ गए और हालत इस कदर बिगड़ी की उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ गया। डाक्टरों ने बतलाया कि विवेक को इंटेस्टाइनल इंफेक्शन और लिवर एबिस हुआ है। इस तरह से जोड़ी के लिए खासी मुसीबत आ गई। इंटरव्यू देते हुए इस पल को याद करते हुए दिव्यांका ने बताया कि किस तरह से उन्होंने इस मुश्किल घड़ी का सामना किया है। बीमारी के चलते पांच दिन तक विवेक का हॉस्पिटल में रहना वाकई हमारी फैमली के लिए नर्क जैसा था। बकौल दिव्यांका ‘विवेक को बीमारी की हालत में हॉस्पिटल के वेड पर पड़ा देखकर मैं चिल्ला चिल्लाकर रो पड़ती थी।’ दरअसल हालात से दिव्यांका बहुत डर गई थीं और उन्हें हर बात के लिए अकेले ही फैसला लेना पड़ रहा था, जिसके बाद वो खुद को संभाल नहीं पाती थीं और रो पड़ती थीं। इस के साथ ही दिव्यांका ने यह भी कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में हमें यह भी मालूम चल गया कि कौन अपना है और कौन पराया। बहरहाल फैंस तो यही चाहते हैं कि यह खूबसूरत जोड़ी यूं ही सलामत रहे। आपको यहां खास बात बतला दें कि दिव्यांका और विवेक ने भोपाल में 8 जुलाई 2016 को शादी की थी।
करण पटेल बनना चाहते हैं खतरों के खिलाड़ी का विनर
छोटे पर्दे के स्टार कलाकार करण पटेल यूं तो पॉपुलर शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ से बाहर हो चुके हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से वो चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि इस शो में करण के किरदार ‘रमन’ की मौत दिखाए जाने के पीछे की एक खास वजह है। इसके साथ ही कहानी को नया मोड़ देने जैसे कयास भी लगाए गए थे, लेकिन अब असल बात सामने आ गई है। दरअसल वजह सिर्फ यही है कि करण पटेल रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के लिए जा रहे हैं। अब चूंकि खतरों के खिलाड़ी को लंबे समय तक विदेश में रहना होता है, इसलिए करण ने इस शो में जाने के लिए ये हैं मोहब्बतें से एक छोटा सा ब्रेक ले लिया है। बताया जाता है कि करण शो में जाने से पहले ही अपनी खास तैयारी शुरु कर चुके हैं। वैसे फिटनेस के मामले में करण किसी से कम नहीं हैं, लेकिन खतरों के खिलाड़ी फिटनेस से कहीं ज्यादा आपके अंदर बैठे हुए डर और सॉफ्ट कॉर्नर को भी लेकर चलता है, इसलिए उसकी तैयारी तो पहले से की ही जानी चाहिए। कुल मिलाकर करण को इस शो का विनर बनना है, इसलिए वो कोई चांस लेना नहीं चाहते हैं। सूत्रों की मानें तो करण जीतने की खातिर ही खास तरह की डाइट के साथ स्पेशल एक्सरसाइज कर रहे हैं। शो का हिस्सा बनने के लिए करण एक अगस्त को मुंबई से बुलगेरिया के लिए रवाना होंगे। इस प्रकार ये हैं मोहब्बतें के फैंस दु:खी न हों, क्योंकि करण तो वापसी करने ही वाले हैं।