दतिया: जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति टोडा के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकान बराबुजुर्ग का निरीक्षण कलेक्टर बीएस जामोद के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह परिहार एवं सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश शुक्ला द्वारा किया गया। उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण उपभोक्ताओं द्वारा कलेक्टर के समक्ष विक्रेता कोक सिंह यादव द्वारा माह जून २०१९ में प्राप्त सामग्री का वितरण नहीं करने के संबंध में की गई थी। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान भी वितरण नहीं किया जाता है। जांच अधिकारियों द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा ३/७ के अंतर्गत कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर द्वारा कोकसिंह यादव विक्रेता, अनाधिकृत विक्रय का कार्य करने वाले ज्ञानसिंह एवं रामजीलाल जाटव उचित मूल्य दुकान का अनाधिकृत तुलावटी के विरूद्घ श्री राजेश कुमार जाटव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सेव$ढा को थाना थरेट में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार उचित मूल्य दुकान बराबुजुर्ग में उपभोक्ताओं को सामग्री समय पर वितरण नहीं होने पर संस्था टो$डा के प्रभारी अधिकारी श्री अनिल माथुर सहकारी निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।