विधायक घनश्याम सिंह के प्रस्ताव पर शासन की मुहर, १०० गांवों के हजारों ग्रामीण होंगे लाभांवित, सुगम होगा आवागमन
दतिया। जिले की सेंव$ढा विधानसभा क्षेत्र में १२ करो$ड की लागत से ६ नई पीडब्ल्यूडी स$डकें बनाई जाएगी। सेंव$ढा विधायक घनश्याम सिंह के प्रस्ताव पर राज्य शासन ने मुहर लगाते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू करवा दी है। इन प्रस्तावित स$डकों का निर्माण पूर्ण होने से सेंव$ढा तथा भांडेर विधानसभा सहित भिंड जिले के करीब १०० गांवों के हजारों लोगों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक घनश्याम सिंह से आवागमन की सुविधा के लिए अलग अलग स$डक मार्गो के निर्माण कराने की मांग की थी। जिस पर विधायक घनश्याम सिंह ने पिछले दिनों राज्य शासन को उक्त स$डकों का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग से कराने के लिए प्रस्ताव दिया था। विधायक घनश्याम सिंह द्वारा प्रस्तावित स$डक मार्गो के निर्माण को राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है। अब इन स$डक मार्गो के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन स$डकों के निर्माण को मिली स्वीकृति-
१-नीमडांडा से किटाना ३ किमी, २- वरगुवां से क$डूरा २ किमी, ३- जौरा से वराना ७ किमी, ४- भर्रोली से स्यावरी २ किमी, ५- सिलौरी से थैली ३ किमी ६- दिगुवां से भोवई ४ किमी आदि शामिल है।
सेंव$ढा, भांडेर व भिंड जिले के १०० गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा
सेंव$ढा क्षेत्र के लिए स्वीकृत २० किमी. नवीन पीडब्ल्यूडी स$डकों का निर्माण पूर्ण होने से सेंव$ढा सहित भांडेर व भिंड जिले के ग्रामीणों को भी सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। खासकर बारिश के दिनों संपर्क मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को इन गांवों से भांडेर व भिंड जिले के गांवों तक पहुंचने में काफी दूरी तय करनी प$डती है। नीमडां$डा से किटाना ३ किमी. स$डक मार्ग का निर्माण पूर्ण होने से मंगरौल नीमडांडा होते हुए किटाना के रास्ते भिंड जिले के गांवों में पहुंचने में आसानी होगी। इसी तरह जौरा से बराना के बीच ७ किमी स$डक बनने से उचिया, बागुर्दन सिद्घो, बागुर्दन फिरोज आदि एक दर्जन गांवों के लोग कम दूरी तय कर आसानी से भांडेर पहुंच सकेंगे।