भोपाल। राजधाली के तलैया थाना इलाके में एलएलबी की पढाई कर रही यूवती हद्वारा जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की घटना सामने आई है। यूवती ने खुदकूशी क्योकी इसके कारणो का खूलासा नही हो पाया है, जिसकी जोच की जा रही है। पुलिस के अनुसार सुमन चौरसिया पिता श्याम बाबू (30) इब्राहिमपूरा इलाके मे रहती थी। सुमन एलएलबी की पढाई के साथ इन दिनो वो कोर्ट मे इंटर्नशिप भी कर रही थी। बताया गया है की बीती सुबह यूवती ने अपने घर मे जहरीला पर्दाथ खा लिया था। अचानक उल्टिया होने पर परिवार वालो को हादसे का पता चला तभी सुमन अचानक बेसूध होकर जमीन पर गिर पडी ओर उसके मुहॅ से झाग निकलने लगा। परिजनो ने उसे तत्काल ही उपचार के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती जांच मे ही उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच टीम के अनुसार मृतका के परिवार वालो सहित उसके करीबी दोस्तो से भी पूछताछ की जायेगी ओर जांच के बाद ही खूदकूशी के कारणो का खूलासा हो सगेगा जिसके बाद आगे की कार्यवही की जायेगी।