ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने पकंज सिकरवार की हत्या के मामले में दिल्ली में रेड कर के दो संदेही हिरासत में लिए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे गैंगवार में काफी अपडेट मिल सकता है। जबकि वारदात को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड परमाल अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। हजीरा थाना इलाके के वैष्णोपुरम मे भाजपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की गोलियो से र्भनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद मृतक के परिजन ने कुख्यात गैंगस्टर परमाल सिंह तोमर, राघवेन्द्र तोमर, कांग्रेस नेता रमन चौहान, भाईजी चौहान व भाजपा नेता संजय तोमर को आरोपी बताया था। जबकि पुलिस की जांच में मौके पर परमाल की मौर्जदगी मिली है। वहीं वारदात को अंजाम पेशेवर र्शटरों के हाथो ंहोना बताया जा रहा है। पुलिस हत्यारों की तलाश में ग्वालियर, मुरैना और दिल्ली के संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही है। इस बीच दिल्ली से दो संदेही पकड़े जाने की खबर है। र्सत्रों की माने तो पुलिस ने बीते रोज दिल्ली से दो लोगों को उठाया है। इन दोनों से इस गैंगवार में पुलिस को खास अपडेट मिलने की संभावना जाहिर की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की है।