भिंड: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंद नगर में चेक डैम में नहाते वक्त एक बालक को करंट लग गया और उसकी पानी में ही छटपटाते हुए उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे की है। बालक काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसकी तलाश की, शाम के समय वह चेक डैम में उतराता मिला। ग्राम गोविंद नगर निवासी रमेश पुत्र फल्लू आदिवासी ने पुलिस को बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र शिवा आदिवासी मंगलवार को सुबह गांव के चेक डैम में नहाने के लिए गया था। तभी चेक डैम के ऊपर से निकली बिजली की लाइन का तार टूटकर उसमें गिर गया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। काफी देर तक जब शिवा घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। शाम को उसके पकड़े व चप्पल चेक डैम के बाहर रखे मिले और लाश उतराती हुई मिली।