टोक्यो। जापान के क्योटो में जाने-माने एनीमेशन स्टूडियो में आगजनी का मामला सामने आया है। आग की चपेट में आने से अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोगों घायल बताए जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगभग 10.30 बजे लगी।
स्थानीय समाचार एजंसी के मुताबिक गुरूवार सुबह टीवी एनीमेशन सीरीज बनाने के लिए मशहूर क्योटो एनिमेशन कंपनी की तीन मंजिला इमारत में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। मौके पर पहुंची राहत टीमों ने लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस, ने आगजनी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गैसोलीन का छिड़काव कर वहां पर आग लगा दी।