ग्वालियर । जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगने से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाडियों ने पानी फैंककर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में खडी एंबुलेंस में आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल में हडकंप मच गया। अस्पताल के स्टॉफ ने घटना की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाडियां पहुंच गई और दमकल कमिNयों ने आग पर पानी डालकर उसे बुझा दिया।