दतिया। ओबीसी एससी/एसटी एकता महासभा गुरूवार को ग्राम पंचायत धीरपुरा के शा.मा.वि.धीरपुरा में वृक्षरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने मिलकर ५०० वृक्षारोपण किये। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष श्रीमती सीमा कुशवाह, जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पाल, श्रीमती विनीता पाल कोषाध्यक्ष, कु.जूली कुशवाह जिला मीडिया प्रभारी, सरपंच डॉ.लाखन सिंह गुर्जर, अशोक कुमार मांझी शिक्षक, श्रीमती अलका कुजूर शिक्षिक, बलवान सिंह कश्ुावाह, सहित स्कूल के छात्र-छात्राए उपस्थित रहीं।