2005 में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल बनाने की तैयारी जोरों पर है। इस फिल्म के लिए कई हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं जो ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल में नज़र आने वाले हैं।
इस फिल्म के लिए इस बार नए चेहरों की तलाश की जा रही है। 2017 में मिस वर्ल्ड की खिताब जीतने वाली मानुषी चिल्लर के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा हर तरफ है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में बबली का रोल निभाने के लिए मानुषी के नाम पर विचार किया जा रहा है। अभी तक मेकर्स द्वारा बबली के किरदार के लिए कोई नाम पक्का नही किया गया है