बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने बताया कि उनकी कॉमेडी की वजह से एक फैन को डिप्रेशन से बाहर आने में मदद मिली थी। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनकी कॉमेडी ने लोगों को डिप्रेशन से लड़ने में मदद की है। कपिल शर्मा शो में गुत्थी के नाम से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर ने एक वाकया शेयर करते हुए कहा है कि कैसे उनकी कॉमेडी ने दवा का काम किया।
उन्होंने बताया कि जब वह दुबई में थे तो एक महिला ने उनके गले लगकर उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए धन्यवाद दिया। सुनील ने कहा, ‘जब अभिनेता के रूप में काम करते हैं तो व्यक्ति को नहीं पता होता कि दूसरों की जिंदगी पर उनका क्या प्रभाव है क्योंकि हम ज्यादातर स्टूडियो जैसे बंद कमरे में काम करते हैं। लेकिन यह सुंदर है जब आप लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं।’ ग्रोवर ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब उनके साथ ऐसा वाकया हुआ। इससे पहले भी कई बार लोग उन्हें कॉमेडी के लिए शुक्रिया अदा कर चुके हैं