*पहले घर पर धमकी दी और फिर किया हमला, चिनहट कोतवाली में केस दर्ज*
2 दिन पहले घर पर भी धमकी लगभग 20 लोगों ने किया फिर हमला, केसएक व्यक्ति ने करीब 20 लोगों पर पहले फोन कर धमकाने और फिर हमला करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर शिकायत चिनहट कोतवाली में दी गई
एक व्यक्ति ने तीन लोग नामजद 17 अज्ञात पर पहले घर पर धमकाने और फिर हमला करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर शिकायत चिनहट पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जय रामपुरवा निवासी रमेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पिरीन्स तीर मोहन यादव निवासी दयाराम पुरवा थाना चिनहट लखनऊ पहले तो पीड़ित के घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी फिर आज रात्रि करीब 20 लोगों ने रमेश कुमार के ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे सर और पूरे शरीर में काफी चोटें आई हैं चिनहट थाना पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के बाद मुकदमा पंजीकृत किया है और आगे की कार्रवाई जारी है
लखनऊ से आशीष कुमार की रिपोर्ट