सहयोग विकास समिति के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
लखनऊ इंदिरा नगर सेक्टर 13 में पीपल के पेड़ वाला पार्क ,और सद्भावना पार्क ,टाटा पार्क ,मैं वृक्षारोपण किया गया।
हमारे परम प्रिय संरक्षक राम भारत गुप्ता जी के मार्गदर्शन में नीम, बरगद, गुलाचीन ,हरसिंगार ,अमरूद, कनेर, आदि के पौधे लगाए गये।
इस अवसर पर सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं, आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है। वृक्ष हमारे परिवार के समान होते हैं इसीलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्षलगाये गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ,राजेश पाण्डे, महासचिव सुनील रावत ,संगठन सचिव कृष्ण कुमार वर्मा ,नागेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव ,संयुक्त सचिव अनिल राज यादव ,सह मीडिया प्रभारी सूरज कुमार , अमन यादव ,शिवम, सेक्टर 13 के अध्यक्ष प्रदीप नारायण सिन्हा आदि वरिष्ठ सम्मानित सज्जनों के साथ क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे