Aryan live news
रिपोर्टर,, सद्दाम हुसैन
जनपद बिजनौर अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर उर्फ नाबका के ग्रामीणो ने सड़क की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र चौहान जी को सौंप ज्ञापन पत्र गांव गोवर्धनपुर उर्फ नाबका से पश्चिम की तरफ एक कब्रिस्तान है इस कब्रिस्तान को जाने वाला रास्ता खस्ता हालत में है जिसमें गहरे गहरे गड्ढे होने पर इस रास्ते में जनाजे को लेकर जाना बहुत मुश्किल हो जाता है इस रास्ते को किसान लोग इस्तेमाल करते हैं अर्थात यह कब्रिस्तान का मेन रास्ता है हम सभी लोग बड़ी उम्मीद के साथ यह आशा करते हैं कि आप इस रास्ते को पक्का कराने में सहयोग करें और हमारे यहां एक और रास्ता जो के जूनियर हाई स्कूल की पश्चिम वाले कोनी की पुलिया से चमन के घर तक जा रहा है यह रास्ता भी बेहद खराब है जिस कारण इस रास्ते के खराब होने की वजह से रास्ता बंद होने की कगार पर है आज इसी को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र चौहान जी को ज्ञापन पत्र सौंपा
ग्रामवासी : जाकिर हुसैन . मास्टर शरीफ . मास्टर यामीन . मास्टर नफीस . मोहम्मद उमर उस्मानी . मुफ्ती शहजाद आलम कासमी . महबूब . अब्दुल मजीद . हाजी अब्दुल मन्नान . हाजी इब्राहिम . अहमद शहीद . नेता यामीन . गुलशाद . फैजुल आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।