Aryan live news
रिपोर्टर,, विजय गुप्ता
फोगिंग की गाड़ियों से डीजल चोरी की खबर से खुला वीटीएस का बड़ा राज ।
तू डाल-डाल, मैं पात-पात कहावत की याद दिलाती यह खबर ।
लखनऊ में दो दिन पूर्व इस्माइल गंज (द्वितीय) वार्ड के विमल नगर में किशोरी लाल चौराहे के पास नगर निगम की फॉगिंग वाली गाड़ी से डीज़ल चोरी के दौरान एक ख़ास बात उजागर हुई थी कि वहां चोरी हो रहे डीज़ल वाली गाड़ी उस वार्ड में नहीं बल्कि शहीद भगत सिंह वार्ड में फोगिंग के लिए रवाना हुई थी, जिससे हाल ही में इन गाड़ियों में नए लगे वीटीएस सिस्टम (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) पर ही सवालिया निशान लग गया था I
अब पता चला है कि कई कर्मियों ने वीटीएस की काट ढूंढ ली है, जिससे प्रशासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है, अब जो हकीकत सामने आयी है वह बहुत ही गंभीर मामला है, क्योंकि कई गाड़ियों में वीटीएस के तार ही वाहन चालकों ने काट दिए है, जिससे वाहनों को ट्रैक करने में दिक्कत पैदा हो गयी है, निगम प्रशासन का मानना है कि तार काटे जाने के बाद वाहनों को मनमाने रूटों पर दौड़ाया जा रहा है I
निगम प्रशासन की कवायदों के बावजूद गाड़ियों से तेल चोरी का खेल समाप्त नहीं हो रहा है, वीटीएस लगने के बाद भी तेल चोरी हो रहा है I इस घटना की जांच के बाद नगर निगम की कुल 200 गाड़ियों में करीब 20 गाड़ियों में यह उजागर हुआ I
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के अनुसार जितनी भी गाड़ियों में वीटीएस का तार काटे जाने के मामले सामने आये है, उसके लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी, पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।