Homeवर्ल्डफेमे न्यूज़शुशान्त मामला : मुम्बई पहुँचते ही एक्शन मूड मे दिखी सी. बी .आई । सी. बी. आई ने मुंबई पहुँच कर सबसे पहले पुलिस से सभी दस्तावेज अपने कब्जे मे लिये और उसके पश्चात शुशान्त के रसोइया से लम्बी पूछताछ की, सी बी आई ने शुशान्त के एक दोस्त से भी पूछताछ की, शुशान्त की बहन का भी वयान लिया गया है सी. बी .आई जांच शुरू होने पर शुशान्त के परिजनो के मन मे शुशान्त के साथ अब न्याय होने की उम्मीद जागी है।
शुशान्त मामला : मुम्बई पहुँचते ही एक्शन मूड मे दिखी सी. बी .आई । सी. बी. आई ने मुंबई पहुँच कर सबसे पहले पुलिस से सभी दस्तावेज अपने कब्जे मे लिये और उसके पश्चात शुशान्त के रसोइया से लम्बी पूछताछ की, सी बी आई ने शुशान्त के एक दोस्त से भी पूछताछ की, शुशान्त की बहन का भी वयान लिया गया है सी. बी .आई जांच शुरू होने पर शुशान्त के परिजनो के मन मे शुशान्त के साथ अब न्याय होने की उम्मीद जागी है।