हंगामा और नारेबाजी, ना कोई चचाॅ, ना कोई बहस बस हो गये विधानसभा मे 27 विधेयक पास। उत्तर प्रदेश विधानसभा मे विना चचाॅ विना वहस विपक्षी दलो के हँगामे के बीच 27 विधेयक पारित हो गए । हँगामे के चलते विधानसभा अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित कर दी गई।
-
Previous
शुशान्त मामला : मुम्बई पहुँचते ही एक्शन मूड मे दिखी सी. बी .आई । सी. बी. आई ने मुंबई पहुँच कर सबसे पहले पुलिस से सभी दस्तावेज अपने कब्जे मे लिये और उसके पश्चात शुशान्त के रसोइया से लम्बी पूछताछ की, सी बी आई ने शुशान्त के एक दोस्त से भी पूछताछ की, शुशान्त की बहन का भी वयान लिया गया है सी. बी .आई जांच शुरू होने पर शुशान्त के परिजनो के मन मे शुशान्त के साथ अब न्याय होने की उम्मीद जागी है।
-
Next
आगरा मे डा0 योगिता गौतम हत्या मामले मे चार दिन बाद भी पुलिस रिवाल्वर और खून से सने कपड़े ढूँढने मे नाकाम रही जबकि दोनों साक्ष्य आरोपी को सजा दिलाने के लिए अहम है। उधर डा0 योगिता का परिवार अपनी वेटी को न्याय दिलाने के लिए आश लगाये पुलिस की ओर देख रहा है आखिर कब उन्हें न्याय मिलेगा और कब आरोपी को सजा होगी।