- खारघर से केटीएम मोटरसाइकिल की चोरी
पनवेल, 30 दिसंबर (संजय कदम): खारघर गांव के सेक्टर 13 में 60,000 रुपये की लागत से उनके घर के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।
प्रितेश रमेश राजभर ने अपनी केटीएम मोटरसाइकिल MH-46-AY-9671 खड़ी की थी, खारघर गांव के सेक्टर 13 में उनके घर के सामने 60,000 रु।