24 घंटे के भीतर गुना जिले एवं आस-पास के जिले की सीमाओं से बाहर चले जाने का आदेश पारित
जिला दण्डाधिकारी श्री लाक्षाकार की कार्रवाई
गुना । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा दो आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए गुना जिले एवं आस-पास के जिलों की सीमाओं से बाहर चले जाने का आदेश पारित किया गया है। उन्होंने आदतन अपराधी जयसिहपुरा थाना चांचौडा के सन्नी उर्फ सुनील पुत्र श्री दिलीप सिंह राजपूत तथा टेकरी मोहल्ला चांचौडा के हेमंत उर्फ चिक्कू पुत्र श्री जयराजसिंह राजपूत के अपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण लगाने, सामाजिक शांति एवं लोक शांति व्यवस्था के मद्देनजर एक वर्ष के लिए गुना जिले एवं आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर की सीमा से 24 घंटे के भीतर एक वर्ष के लिए बाहर चले जाने के आदेश पारित किए हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त आदतन अपराधियों के कारण क्षेत्र के जनसामान्य में भय का वातावरण है। कई बार आपराधिक कृत्यों के कारण प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बावजूद भी उनमें कोई सुधार नहीं हुआ।