मुंबई । भारत की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा के बाद अब मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार डिजायर की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है। मारुति ने कार में एआईएस 145 सुरक्षा मानक शामिल करने की वजह से बढ़ी लागत के कारण डिजायर के दाम बढ़ाए हैं। गौरतलब है कि डिजायर का पेट्रोल संस्करण अब बीएस-6 मानदंडों से भी लैस होगा। मारुति डिजायर के सभी वेरिएंट के दाम बढ़ेंगे, जिनकी दिल्ली और एनसीआर में एक्स-शोरूम कीमत 5,82,613 रुपए से लेकर 9,57,622 रुपए तक है। एक अनुमान के अनुसार डिजायर का डीजल वेरिएंट 3,000 रुपए और पेट्रोल वेरिएंट 13,000 रुपए तक महंगा हो सकता है। इससे पहले महिंद्रा ने वाहनों के दाम बढ़ाने के पीछे भारत में सभी यात्री वाहनों में एआईएस 145 सुरक्षा मानक लागू होने का हवाला देते हुए अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 36,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।