कब्रिस्तान में सफाई कर्मचारियों को मिली प्रतिमाएं, बीती रात अज्ञात चोरों ने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
भिण्ड। फूप कस्बा क्षेत्र के शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से चोरी गईं अष्टधातु की मुर्तियां मिल गईं हैं, लेकिन चोर अब भी पुलिस की पहुंच से दूर बने हुए हैं। विगत दिवस इस मंदिर से करीब दो दर्जन प्रतिमाएं चोरी गईं थी, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक 18 मूर्तियां ही लग पाई हैं। मंदिर में चोरी की यह वारदात शनिवार-रविवार की रात घटित हुई थी। सुबह जब मंदिर खुला तो चोरी का पता चला। पुलिस ने इस चोरी को ट्रेस करने के बहुत प्रयास किए, लेकिन पुलिस तह तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन सोमवार सुबह पुलिस ने दावा किया कि चोरी गईं प्रतिमाएं कस्बे के कब्रिस्तान से बरामद कर ली गईं। इस बीच दावा यह भी किया गया कि पुलिस के दवाब के चलते आरोपी मूर्तियों को लेकर नहीं जा सके और दवाब पडऩे से प्रतिमाओं को कब्रिस्तान में छोड़कर गायब हो गए। हालांकि पुलिस चारों को ज्ञात कर जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दे रही है, लेकिन इस दावे भर से काम नहीं चलने वाला, बल्कि पुलिस अभी बाकि मूर्तियों की खोज और आरोपियों की तलाश में भटकने की जरूरत है।