ग्वालियर : शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में कार ने ऑटों में टक्कर मार दी। हादसे मे ऑटों चालक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मालनपुर निवासी चेतराम अपने ऑटों से आ रहा था तभी भिड रोड पर एक कार नंबर एमपी ४२- ०७४७ ने उसके ऑटों मे टक्कर मार दी जिससे ऑटों पलट गया और चेतराम की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक भाग निकला। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।