भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स थाना इलाके में दो वाहनों की मामूली टक्कर के बाद हुए विवाद में एक युवक ने चौराहे पर पिस्टल निकालकर लहराते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पहुंची पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम पालीटेक्निक चौराहे पर दो वाहनों के बीच मामूली टक्कर हो गई। इसे लेकर वाहन चालक युवकों में विवाद हो गया। चौराहे पर जारी विवाद के दौरान यहां जाम की स्थिति बन गई। और चारों ओर बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने विवाद कर रहे युवकों को चौराहे से हटने के लिए आवाजों लगाई। अन्य वाहन चालकों के चिल्लाने पर विवाद कर रहा युवक आक्रोशित हो गया और उसने चालकों पर लहराते हुए दहशत फैला दी। तत्काल की किसी ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हथियार लहरा रहे युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से देशी कट्टा सहित नौ जिंदा कारतूस बरामद किये है। आरोपी की पहचान इतवारा में रहने वाले 21 वर्षीय साद पिता सादिक के रूप में हुई है। जो मवेशी बेचने का काम करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि बदमाश कट्टा कारतूस कहां से लेकर आया था।