शिवपुरी । जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में खजूरी स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुलदीप २८ पुत्र सरदार रावत निवासी राजा की मुढेरी की इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि कुलदीप की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।