शिवपुरी। शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी में पांच दिनों से गायब युवती का शव घर के बाहर पड़ा मिला। परिजनों ने नामजद आरोपियों परजहर देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सीसीटीवी में सामने आया कि शुक्रवार रात कुछ लोग ऑटो में शव रखकर लाए और युवती के घर के बाहर फेंक कर भाग गए। दादी ने बताया कियुवती पांच दिन से घर नहीं आ रहीथी। उन्हाेंनेचार दोस्तों का नाम लेकर नातिन को नशा देने काआरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, कृष्णपुरम कॉलोनी में जगदीश मंगल लुकवासा के मकान के पास सुबह कॉलोनी निवासियोंको एक युवती का शव दिखाई दिया। युवती के मुंह से झाग निकल रहा था। कॉलोनी वासियों ने इसकीपुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस के एसआई बीएम कुशवाह दल के साथमौके पर पहुंच गए। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि जगदीश मंगल के घर में लगे सीसीटीवीमें पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया है।बताया गया है कि युवती के शवको एक ऑटो से 4 आदमी फेंकते हुए दिख रहे हैं। युवती की पहचान शिवानी शर्मा (19) निवासी नबाब साहब रोड शिवपुरी के रूप में हुई है। युवती शिवानी के परिवारकेवल उसकी दादी हैं। उनकी दादी ने बताया कि शिवानी अपने दाेस्तोंरूबी, विकास, छोटू, चिक्की के साथ रहती थी। पिछले 5 दिन से वह घर से गायब थी और पुरानी शिवपुरी निवासी जूली के घर पर यह सो रही थी। परिजनों ने कहा कि इन सभी ने मेरी बेटी को स्मैक का आदी बनाया है।