दिनों दिन बढ़ रहे महिला अपराध, थानों में बैठकर आरोपियों को खोज रही पुलिस
भिण्ड। छेडख़ानी और रेप जैसे महिला अपराधों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के बाद भी आखिर इन अपराध में कमी क्यों नहीं आ रही है? दिनों दिन एक के बाद एक वारदात सामने आ रही हैं जबकि एसपी ने हाल ही में महिलाओं को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया था, बावजूद भी दिनों-दिन किशोरियां गायब हो रही है और पुलिस सिर्फ थानों मे मामले दर्ज करने तक सीमित हैं और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जो किसी न किसी वारदात कों अंजाम देने में लगे हुए हैं। सोमवार-मंगलवार को ऐसे चार मामले सामने आये हैं, गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरखड़ी में एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर वारदात को अंजाम दिया और मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया, इसी तरह गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम धमसा में दीवार फांदकर घर में युवक घुसा और महिला के साथ बलात्कार कर दिया। उधर मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोनी में 16 वर्षीय किशोरी गायब हो गई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, इसी तरह शहर थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती से विगत 5 जुलाई को किशोरी अचानक कहीं चली गई, फरियादियों ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करायी है लेकिन पुलिस उन्हें खोजने में कोताही बरत रही है।
गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरखड़ी में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है सोमवार रात्रि 11.05 बजे आरोपी बंटी खटीक निवासी गोहद रात के वक्त दीवाल फांदकर घर में घुसा और 29 वर्षीय महिला निवासी बिरखडी के साथ दुष्कर्म कर वारदात को अंजाम दिया।
गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम धमसा में एक महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म कर वारदात को अंजाम दिया। ग्राम धमसा निवासी 30 वर्षीय महिला रात्रि के समय सो रही थी, इसी दौरान जीतू बाल्मीक पुत्र बलराम निवासी चपरा थाना गोरमी ने दीवार कूदकर मकान में दाखिल हुए और उसके साथ बलात्कार कर दिया, परिजनों ने पकड़कर युवक के साथ मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोनी में सोमवार सुबह 10 बजे 16 वर्षीय किशोरी को अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर ले गया। परिजनो ने उसकी पड़ताल की जिसके बाद भी पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है।
शहर थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में विगत 5 जुलाई को 17 वर्षीय नावालिग बिना बताये घर से चली गई, परिजनों ने थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशेारी की तलाश शुरु कर दी है।