दतिया। रविवार को शाम ४ बजे मेडीकल कॉलेज के पास स्थित शमशान घाट पर पार्क, स्टोर एवं चौकीदार कक्ष का मुख्य अतिथि पूर्व जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने किया शिलान्यास जिसकी लागत २५ लाख रूपये है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा दतिया के विकास में कोई कमी नहीं होने दूंगा। जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। प्रदेश के किसी भी जिले में इतना विकास नहीं हुआ होगा जितना विकास दतिया में हुआ। जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से लेकर आज तक दतिया में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है। आप सबका ला$डला विधायक दतिया नगरवासियों को कोई भी दिक्कत नहीं आने देगा और अपने दतिया को विकास के मामले में नम्बर रखेगा। कार्यक्रम में ओम प्रकाश विजपुरिया, योगेश सक्सैना, विपिन गोस्वामी, प्रशांत $ढेगुला, सतीश यादव, जीतू कमरिया, बलदेवराज बल्लु, रमेश गंधी, डॉ.चउदा, जगदीश सिजरिया, रामजी सेठ, दीपू सचदेवा, संजय सेठ, श्याम सपौलिया, मुकेश यादव, दीपू सोनी, अतुल भूरे चौधरी, डॉ.राजू त्यागी, रामू शर्मा, कानू तिवारी, बलवंत यादव, पंचम अहिरवार, मूलु उपाध्याय, राकेश साहू, मान सिंह कुशवाह, आकाश भार्गव, मुकेश साहू आदि उपस्थित रहे।