दंतेवाड़ा – पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार(भापुसे) के मार्गदर्शन में आज दंतेवाड़ा में “अंजोर रथ”का जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का पालन,महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध, मोबाईल एवं आॅनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने, साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने एवं अपराध तथा अपराधियों के प्रति सजग रहने के संबंध में बताया गया।
पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये ‘‘अंजोर रथ’’ के माध्यम से हाट बाजारों, चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा । इसके माध्यम से लोगों की समस्या अथवा शिकायत का भी निराकरण इस रथ के माध्यम से किया जावेगा ।
इस अवसर पर भानुप्रतापपुर माननीय विधायक मोहन मंडावी,कलेक्टर दंतेवाड़ा टोपेश्वर वर्मा, एसपी दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार(भापुसे), डीएसपी सुश्री दिनेश्वरी नंद,थाना प्रभारी दंतेवाड़ा सौरभ सिंह, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, निरीक्षक विन्टन साहू यातायात प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा ग्रामीण,महिलायें एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।