इंदरगढ़। थरेट थाना इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। घटना की र्सचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु इंदरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक एक बस आज सुबह ग्राम भरसूला व उचार से श्रद्धालुओं को लेकर रतनगढ़ माता मंदिर जा रही थी, जब यह थरेट थाना इलाके के ग्राम सेगुवां से होकर गुजर रही थी, तभी तेज गति के चलते अनियंत्रित होकर बस सड़क के नीचे खेत में जाकर पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, हादसा देख आसपास के ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की र्सचना पाते ही थरेट थाना प्रभारी गिरीश शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, तथा घायलों को थाने के वाहन तथा एफआरवी के जरिए उपचार हेतु इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। घायलों में तीन महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई गई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
 
                                                                    