भिण्ड। फूप थाना क्षेत्र के भगवासी रोड पुलिया के पास से पुलिस ने एक युवक को जरिए मुखबिर की सूचना पर से घेराबंदी कर अवैध हथियार सहित रंगे हाथों दबोच लिया है। पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फूप क्षेत्र के भगवासी रोड पुलिया के पास मंगलवार की रात एक युवक किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा था। तभी मुखबिर द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंच उक्त जगह की घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम मनीश पुत्र शिवराम शर्मा निवासी कनेरा थाना अटेर बताया। पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।