मुरैना । प्रत्येक मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश है। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंक दास ने मंगलवार को 194 आवेदन पत्रों को सुना। जिनमें से अधिकतर आवेदनों का मौके पर निराकरण किया। जिसमें भूमि विवाद, राजस्व, आंगनवाड़ी, बीपीएल, खाद्यान पर्ची, ऋण, पेयजल, खरन्जा, पानी भराव आदि के आवेदनों पर सुनकर कलेक्टर ने त्वरित गति से निराकरण किया और कुछ आवेदनों को टीएल मार्क कर अधिकारियों को ऑनलाईन भेजने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश कस्बे, श्री सुरेश जाधव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी तरेटिया, श्री सुरेश बरादिया, तहसीलदार, जनपद सीईओ, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष पुराना सेलटेक्स बैरियर श्री अशोक कुमार पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे द्वारा उद्योग विभाग से किराना एवं जनरल स्टोर के लिये 7 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत कराया है। जिसके लिये स्टेट बैंक स्टेशन शाखा मे 1 लाख रूपये जमा करा दिये गये है किन्तु ऋण आजतक उपलब्ध नहीं हुआ। इस पर कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को तत्काल स्टेट बैंक से ऋण दिलाने के निर्देश दिये है।
इसके साथ ही श्यामपुर भटपुरा तहसील कैलारस निवासी श्री बलबीर पुत्र द्वारिका ने आवेदन दिया कि 11 केव्ही लाईन को जोड़ने के लिये मेरे द्वारा एमपीईबी में आवेदन दे चुका हूं। राशि भी जमा कर दी गई है किन्तु गांव के ही भागीरथ, रामलखन, रामनरेश, बृजेश, रामअवतार कार्य को होने नहीं दें रहे है। इस संबंध में विद्युत विभाग ने पुलिस में एफआईआर भी करा दी है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभारी तहसीलदार सबलगढ़ को निर्देश दिये है कि पुलिस बल के साथ तत्काल लाईन जोड़कर कनेक्शन प्रदान किया जावे। रामवीर पुत्र रोशन जाटव निवासी शम्भू का पुरा ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे पास श्रम विभाग का मजदूरी कार्ड है। मध्यप्रदेश सरकार की सबंल योजना में मेरी पत्नि का कार्ड बन गया है। इस कारण मेरे मजदूरी कार्ड को जनपद सीईओ मुरैना रिन्यूवल नहीं कर रहें हैं इस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ मुरैना को कार्य के संबंध में चर्चा की। तब जनपद सीईओ बताया कि इस संबंध में संचालनालय स्तर से मार्गदर्शन मांगा है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल मजदूरी कार्ड को रिन्यूवल करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिये।
जनसुनवाई में सुभाष नगर मुरैना निवासी अमर सिंह शर्मा ने आवेदन प्रस्तुत किया है कि मेरी बच्ची तनु शर्मा पुत्री पुष्पेन्द्र शर्मा 13 वर्ष का अपहरण 6 जून को रात्रि 12 बजे हुआ है। इस संबंध में पुलिस कोई पूछताछ नहीं कर रही है। इस पर कलेक्टर ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुये एसपी को निराकरण करने के लिये पत्र ऑनलाईन भेजा जा रहा है। इसके साथ ही किर्राचय रोड़ पोरसा निवासी कु. प्रिया राजावत ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। परिवार में मेरे अलावा कोई बड़ा व्यक्ति नहीं है। हमारे पास घर का मकान नहीं है। हम दोनो छोटे भाई बहन किराये के मकान में रहते है। इस पर कलेक्टर ने पीओ डूडा को निर्देश दिये कि कु. प्रिया राजावत का नाम आवास सूची में दर्ज करावे और उसे आवास उपलब्ध करावें। इस अवसर पर कलेक्टर ने दो परिवारों को 10 हजार, 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।