भिण्ड। गोहद थाना क्षेत्र के वार्ड नं.7 में एक महिला के घर में घुसकर युवक ने बलात्कार कर वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला निवासी वार्ड क्र.3 कुन्हार मोहल्ला अपने घर पर अकेली थी, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आशू शिवहरे पुत्र भगवती शिवहरे ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात्रि उसके घर में घुसकर दुष्कर्म कर दिया और किसी को बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।