दतिया। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान जिला दतिया के तत्वाधान में २१ जून अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में ३० मई से चल रहे २५ दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में सभी प्रशिक्षणार्थीयों को प्रोटो कॉल के तहत योगाभ्यास कराये जा रहे हैं यह शिविर शहर के गायत्री गार्डन में प्रात: ५:३० से ७:३० बजे तक सुचारू रूप से चल रहा है। यह शिविर २३ जून तक चलेगा। शिविर में योगा प्रोटोकॉल एवं अष्टांग योग यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान और समाधि के भी अभ्यास कराये जा रहे हैं इसमें बडी संख्या में योग साधक योग शिविर का लाभ ले रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से घनश्याम वरसैयां, राजेन्द्र यादव, बलराम शर्मा, वृजेश यादव, जनवेद यादव, सूरज बैस, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, मीनल अग्रवाल, महेन्द्र निरजन, निकिता यादव, शैली अग्रवाल, राजेश लिटोरिया, रमा सोनी, कांति यादव, उमा गुप्ता, राजू सोनी, धीरज मालोटिया, आलोक दुबे, धमेन्द्र जडिया, राम प्रकाश अग्रवाल, आदि अनेक भाई वहनो ने योग की क्रियाओं का लाभ लिया। इसमें सहयोग शिक्षक का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। यहॉ से प्रमाणित होकर परम पूज्य योग ऋषि स्वामी राम देव जी महाराज के सानिध्य में जुलाई माह में मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार में भी जाने का शुभ अवशर मिलेगा। आप सभी भाई बहनो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर योग दिवस पर योग प्राणायाम का लाभ उठाये। यह जानकारी पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी घनश्याम सोनी ने दी।