शिवपुरी : जिला आयुर्वेद अस्पताल नीलगर चौराहे द्वारा १९ जून को आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। अस्पताल के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. विपिन तोमर ने बताया कि १९ जून को वार्ड क्रमांक २४ की अयोध्या व हरिजन बस्ती में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। यह शिविर सुबह ८ बजे से लेकर दोपहर १२ बजे तक चलेगा। इसमें आयुर्वेद पद्धति से मरीजों का इलाज किया जाएगा।