भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के रूपसहाय का पुरा में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशान बनाकर सोने चांदी के गहने व नगदी चोरी कर रफू चक्कर हो गये। परिवार के लोग गहरी नींद ले रहे थे, इसी दौरान चोरो ने दिया वारदात को अंजाम। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने एक संदेही चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार-गुरुवार की रात्रि करतार पुत्र साधू सिंह भदौरिया निवासी रूपसहाय का पुरा घर के बाहर सो रहे थे और चोर अंन्दर चोरी कर गहने-नगदी समेटकर ले गये। पुलिस के अनुसार कुल 30 हजार रुपये की चोरी होना आंकी जा रही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर संदेही चोर गजेन्द्र सिंह भदौरिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।