भोपाल । नगर निगम भोपाल के अतिक्रमण विरोधी अमले द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों के अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम अमले ने बुधवार को एम.पी. नगर जोन-2 में सरगम टॉकीज के समीप अतिक्रमण कर अवैध रूप से रखी 01 गुमठी व 01 शेड हटवाया तथा 02 छत ठेले जप्त किए साथ ही 12 नंबर स्टॉप स्थित मल्टी स्टोरी के समीप अवैध रूप से रखा 01 सॉची पार्लर हटाया और प्रभात चौराहे क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाए गए 07 ठेले एवं कमला नगर थाने से नेहरू नगर चौराहे तक आवागमन में बाधक 03 ठेले जप्त किए।
इसके अतिरिक्त निगम अमले ने उपायुक्त श्री हरीश गुप्ता द्वारा निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में जोन क्र. 10 के अंतर्गत वार्ड क्र. 37 के दुर्गा नगर मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की।