55 साल के वृद्व ने 13 साल की मासूम को छह माह तक बनाया हवस का शिकार, गर्भ ठहरने पर हुआ खूलासा
भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके मे किशोरी के साथ आरोपी वृद्व पडोसी द्वारा छह माह तक हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि पीड़ित किशोरी के गर्भवती होने पर उसके परिवार वालो को घटना का पता चला जिसके बाद वो थाने पहुचे जहॉ परिवार वालो की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल ही घेराबंदी कर उसे हिरासत मे ले लिया है। मामले मे पुलिस के अनुसार इलाके मे रहने वाली 13 साल की किशोरी के परिवार वालो ने थाने आकर शिकायत करते हुए बताया की बाणगंगा झूग्गी बस्ती मे रहने वाले आरोपी 55 वर्षीय शिवराज यादव ने उनकी बेटी को बीते साल दिंसबर माह मे मोका पाकर अपनी हवस का शिकार बनाया था। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को घटना के बारे किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। जब डर के मारे किशोरी ने घटना के बारे मे किसी को नही बताया तब आरोपी ने उसे धमकाकर कई बाद बलात्कार किया। बताया जा रहा है की बीते दिन किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये अस्पताल ले गये जहॉ चेकअप के बाद डॉक्टरो ने बताया की किशोरी गर्भवती है। अस्पताल से मिली जानकारी के बाद जब परिवार वालो ने पीडीता से पूछताछ की तब उसने आरोपी की सारी करतूत के बारे मे बता दिया। इसके बाद परिवार वाले किशोरी को लेकर थाने पहुचे ओर पुलिस को सारी घटना बताई। शिकायत की जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी पडोसी वृद्व शिवराज यादव के खिलाफ बलात्कार एंव पॉस्को एक्ट सहित अन्य सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्जकर उसे हिरासत मे ले लिया है। बताया गया है कि आरोपी ठेला चलाता है, ओर पीडीता के मोहल्ले मे ही रहता है। पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी है।