बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर सवाल उठाने वालों को हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल एक तरफ मशहूर और आलाकद वाले अधिकांश कलाकार जबकि अपने चंद मिनट वाले शॉट करने के लिए भी टेक पर टेक लिए चले जाते हैं, वहीं अमिताभ हैं जो कि एक बार में ही वो कर जाते हैं जो वाकई इतिहास बनाने जैसा होता है। खबर है कि अमिताभ बच्चन ने 14 मिनट का एक सीन महज एक शॉट में ही करके सभी का दिल जीत लिया है। यूं अमिताभ को एक्ट करते देख शूटिंग सेट पर मौजूद तमाम लोग भी हैरान रह गए और उसके बाद जिसने भी सुना वो भी दंग रह गया। सीन खत्म होने के बाद सेट में सिर्फ तालियां गूंज रहीं थीं। यहां आपको बतला दें कि इन दिनों अमिताभ फिल्म चेहरा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी फिल्म का एक सीन है जो करीब 14 मिनट का बताया जा रहा है, इस बिग बी ने एक शॉट में करके सभी को हैरान किया है। फिल्मी दुनिया की इस अनोखी घटना को फिल्म के साउंड डिजाइनर रसेल पोकटी ने ट्वीट करते हुए बतलाई है। गौर करने वाली बात तो यह भी है कि खुद रसेल ऑस्कर विनर हैं, वो लिखते हैं कि ‘अमिताभ बच्चन ने आज इतिहास रच दिया। फिल्म चेहरा के पहले शेड्यूल में अमित जी ने कल 14 मिनट का शॉट एक बार में ही खत्म कर दिया। इस पर पूरा सेट तालियां बजाता उन्हें हैरानी से देखता रह गया। प्रिय सर, बेशक आप इस दुनिया में बेस्ट हैं।’ इस पर बिग बी की महानता कि उन्होंने रिप्लाई करते हुए कह दिया कि ‘रसेल मुझे आप ज्यादा ही क्रेडिट दे रहे हैं। मैं इतना भी डिजर्व नहीं करता हूं।’ बहरहाल कहने वाले तो यही कह रहे हैं कि सदी के महानायक ने अपने आपको न सिर्फ बेहतर साबित किया बल्कि उन्होंने संदेश दिया है कि कला पर कभी उम्र हावी नहीं हो सकती, जो बेस्ट हैं वो रहेंगे। फिल्म चेहरे में अमिताभ के साथ कृति खरबंदा और इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं और फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं आनंद पंडित।
परिणिति के बेस्ट किसर हैं अर्जुन कपूर
हिंदी सिनेमा में अब वह दौर अपने चरम पर है जबकि किसिंग सीन को बेहतर बनाने के लिए हर कुछ किया जा रहा है। वहीं सलमान जैसे कलाकार भी हैं जो पर्दे पर किसिंग सीन देने से गुरेज करते हैं। बहरहाल यहां बात बेस्ट किसर की ही हो रही है, जिसमें अर्जुन कपूर मैदान मारते नजर आए हैं। दरअसल हुआ यूं कि नेहा धूपिया के चैट शो में जब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पहुंचीं तो उनसे बेस्ट किसर जैसा अट-पटा सवाल कर दिया गया, जिस पर वो न तो शरमाईं और न ही झिझकीं बल्कि जो कहा वह अब सुर्खियां बन रहा है। यहां आपको बतला दें कि परिणीति और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अच्छी सहेलियां हैं। इसलिए नेहा के चैट शो में दोनों ने ही शिकरत की। शो के दौरान परिणीति अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से सुनाती नजर आईं। इसी बीच जब रैपिड फायर राउंड में नेहा ने परिणीति से मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर में से वो किसे बेहतर किसर मानती हैं? तो इसके जवाब में परिणीति ने अर्जुन कपूर का नाम ले लिया। यही नहीं बल्कि परिणीति यह कहती हुई दिखीं कि ‘अर्जुन ही बेहतर किसर हैं। अर्जुन के साथ मेरा यूनीक और रेयर रिश्ता है।’ परिणीति कहती चली जाती हैं कि ‘अर्जुन के साथ मैं खुद के जैसी रह पाती हूं, इसलिए अर्जुन और सिद्धार्थ में से किसी एक को यदि चुनना हो तो मैं अर्जुन का नाम लेना चाहूंगी।’ चैट शो में सानिया ने परिणीति की लव लाइफ से भी पर्दा उठाने जैसा काम कर दिया। यह अलग बात है कि सानिया ने उस एक्टर का नाम नहीं बताया जिसे परिणीति ने पहलेकभी डेट किया था। वैसे आपको बतला दें कि इन दिनों परिणीति बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक करने में व्यस्त हैं। इससे पहले परिणीति चोपड़ा की केसरी आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ परिणीति की अर्जुन कपूर के साथ आई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड फ्लॉप साबित हुई थी। अब वो बहुत जल्द जबरिया जोड़ी में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है।
प्रियंका चोपड़ा ने पहनी खाकी निकर हुईं ट्रोल
इन दिनों सोशल मीडिया पर सवाल किए जा रहे हैं कि क्या प्रियंका चोपड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की सदस्य हो गई हैं? अगर ऐसा है तो उन्हें मालूम होना चाहिए कि आरएसएस ने भी अब निकर छोड़ खाकी फुलपेंट पहनना शुरु कर दिया है। दरअसल यह सब ट्रोलर्स का कमाल है, जो कि प्रियंका को खाकी निकर पहनने पर ट्रोल किए जा रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा जब खाकी निकर के साथ ब्लैक टॉप और ब्लैक कोट में स्पॉट की गईं तो किसी को भी यह अनुमान नहीं था कि उनके इस लुक को सीधे आरएसएस से जोड़कर देखा जाएगा और वो ट्रोल हो जाएंगी। इस दौरान प्रियंका के साथ निक जोनस भी नजर आए थे। इस दौरान की तस्वीरें जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वैसे-वैसे ट्रोलर्स भी सामने आते चले गए। सोशल मीडिया पर प्रियंका की तस्वीरें शेयर करते हुए यूजर्स कह रहे हैं कि लगता है कि प्रियंका आरएसएस शाखा की किसी गंभीर बैठक में हिस्सा लेने जा रही हैं। वहीं कुछ ने कहा कि प्रियंका तो आरएसएस की शाखा में भाग लेकर लौट रही हैं। वहीं एक ट्रोलर ने इसे राजनीतिक रंग देते हुए यहां तक लिख दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के राज में आरएसएस का विस्तार हो रहा है। अब प्रियंका भी बनेंगी प्रधानमंत्री। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से प्रियंका की मुलाकात वाली तस्वीर और हाल की खाकी निकर वाली तस्वीर को एडिट कर लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद प्रियंका ने आरएसएस ज्वाइन करने का फैसला लिया। यही नहीं बल्कि ट्रोलर्स ने उन्हें आरएसएस का अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर करार दिया है। एक तरह से प्रियंका की खाकी निकर और ब्लेक टी शर्ट के साथ आंखों पर चढ़ा चश्मा बेहद खूबसूरत लगा, लेकिन इससे क्या क्योंकि ट्रोलर्स का ध्यान इस खूबसूरती पर नहीं गया बल्कि वो तो सिर्फ और सिर्फ आरएसएस और खाकी निकर को जोड़कर प्रियंका को देख रहे हैं।
भारत के साथ सलमान ने रच दिया इतिहास
ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस के 200 करोड़ वाले क्लब में एंट्री पा चुकी है। इस तरह सलमान खान की सफल फिल्मों में एक फिल्म का नाम और जुड़ गया है, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर भी अब तक जारी है। जिन्होंने अनुमान लगाया था कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के कारण भारत की कमाई में अच्छा-खासा अंतर आएगा, वो भी फेल साबित हो रहे हैं। दरअसल गिरावट के बावजूद फिल्म ने दो सौ करोड़ का बिजनिस कर लिया है। यह बात सच है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 16 जून को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन वह भी कवर कर लिया गया। इससे भारत की पूरी टीम बहुत खुश है और उसने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए जश्न मनाया है। इस सफलता के मौके पर सलमान एक साक्षात्कार के दौरान कहते देखे गए कि ‘किसी फिल्म की सफलता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डिपेंड होती है। इससे मालूम चलता है कि लोग आपकी फिल्म को पसंद कर रहे हैं या फिर नापसंद करते हैं। अब इस बात से तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म को किसी ने कितने स्टार्स दिए हुए हैं।’ इसके साथ दर्शकों ने कैटरीना कैफ के काम की जबरदस्त तारीफ की है। दरअसल इस फिल्म का हिस्सा बने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कैटरीना के साथ एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘क्या शानदार परफॉर्मेंस भारत में इन्होंने दी है।’ वहीं अपने जमाने के शानदार हीरो जैकी श्रॉप कहते दिखे हैं कि ‘मैं तो सलमान के पिता का रोल करके बेहद खुश हूं।’ यहां आपको बतला दें कि भारत के साथ सलमान ने फिल्मी दुनिया में दो सौ करोड़ी फिल्में देने में इतिहास रच दिया है। दरअसल इससे पहले सलमान की किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान और टाइगर जिंदा है ने दो सौ करोड़ की कमाई करके सभी को चौंका दिया था। अब भारत ने वही काम कर दिखाया है, जिससे उनके फैंस भी खासे खुश हैं।