भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में बाइक पर सवार तीन नाबालिग एक आठवीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग को पिछले 6 माह से छेडछाड कर परेशान कर रहे थे। तंग आकर पीडि़ता ने बीते दिन मां-पिता को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद में परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामाले मे पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय पीडि़ता पिपलानी इलाके में रहती है, तथा आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसने पुलिस को बताया कि दूसरे मोहल्ले में रहने वाले तीन लड़के पिछले 6 महीने से कहीं भी आते और जाते समय उसका पीछा कर रहे थे। स्कूल जाते समय रास्ता रोककर अश्लील कमेंट्स करते थे। इतना ही नही आरोपी किशोर रोजाना शाम के समय में उसके घर के बाहर आकर बाइक का तेजी से हार्न बजाते थे। बीते दिन पीडि़त छात्रा घर के बाहर खड़ी थी, तभी बदमाशों ने उनसे छेडख़ानी कर दी। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसे धमकी दे डाली। तभी मोहल्ले वालों ने बाइक सवार हुड़दंगियों को पकड़ लिया। बाद में पीडि़ता परिजनों सहित थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। मोहल्ले वालों ने नाबालिग मनचलों को पुलिस के हवाले कर दिया है।