देश भर के दस राज्यों में 100 से अधिक वारदाताओं को दिया अंजाम
भोपाल। राजधानी एसटीएफ ने हरियाणा के ऐसे शातिर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो विभिन्न बैंकों के एटीएम के चालाकी से ठगी कर बैंकों को लाखों रुपयों की चपत लगा चुके हैं। शिकंजे में आये गिरोह ने देश भर के कई राज्यों में 100 से अधिक वारदातों में 50 लाख की ठगी का राजफाश किया है। शातिर बदमाश ट्रांजेक्शन के समय कैश इजेक्टर विंडो में आई रकम को कसकर पकड़कर या फिर एटीएम कैबिन में लगा पावर सरप्लस प्लक निकालकर वारदातों को अंजाम देते थे। अफसरों के अनुसार चारों आरोपियों ने अब तक देश के अलग अलग शहरों में 100 वारदातों में पचास लाख की कमी का राजफाश किया है। गिरोह के पास से पुलिस ने 27 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड सहित दिल्ली पासिंग नंबर का चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। जिस पर एमपी का नंबर लिखा हुआ था। शातिर जालसाजी का खुलासा करते हुए एसटीएफ अफसरों ने बताया कि एसटीएफ इंदौर द्वारा एटीएम में वारदात करने वाली गैंग की भोपाल क्षेत्र में घटना करने हेतु आने की सूचना एसटीएफ भोपाल को दी गई। इस सूचना पर भोपाल क्षेत्र में घटना करने हेतु आने की सूचना एसटीएफ भोपाल को दी गई। इस सूचना पर भोपाल के पुलिस कर्मियों द्वारा तस्दीक करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि चार लड़के जो हरियाणा तरफ के हैं वे लोग सफेद रंग की स्विफ्ट कार में भोपाल आये हुए हैं । तथा अशोका गार्डन क्षेत्र में घूम रहे हैं तथा बैंकों के एटीएम से पैसा स्वयं के पास के एटीएम कार्ड से निकालते हैं किन्तु संबंधित बैंक के कस्टमर का पैसा नहीं निकलने की शिकायत दर्ज कराते हैं। इनके पास काफी अच्छी संख्या में एटीएम कार्ड अन्य कई लोगों के हैं। इस सूचना पर पुलिस की दो टीमों क्षेत्र के एटीएम व उसके आसपास तलाश की इस दौरान अमृत काम्प्लेक्स अशोका गार्डन क्षेत्र के यूनियन बैंक के एटीएम पर चार लड़के कुछ संदिग्ध गतिविधियां करते दिखाई पड़े जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने नाम सलीम पिता असलम मो. उम्र 25 वर्षनिवासी सलम्बा तहसील नूह थाना जिला मेवात हरियाणा, राशिद खान पिता यूनुस खान उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नंबर 106 ग्राम अडवर, थाना सदर तहसील नूह जिला नूह मेवात हरियाणा, नदीम पिता जमीन अहमद उम्र 24 साल निवासी ग्राम घासेड़ा, थाना तहसील नूह, जिला मेवात हरियाणा, मोहित राय पिता वेद प्रकाश राय उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11, नूह जिला नूह जिला नूह मेवात हरियाणा का बताया युवकों से हरियाणा नूह जिले से भोपाल आने तथा ढेर सारे एटीएम कार्ड आदि रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहे थे। इन चारों से 27 विभिन्न बैंकों के एटीएम तथा सभी के पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटरआई डी, आदि बरामद किये गये।
एक्सिस बैंक, के 04 एटीएम, आईसीआईसीआई बैंक के 5 एटीएम, यूनियन बैंक के 07 एटीएम स्टेट बैंक के 05 एटीएम बैंक आफ बड़ोदा के 02 एटीएमआईडीएफसी बैंक का 01 एटीएम, पंजाब नेशनल बैंक के 02 एटीएम, पेटीएम पाये गये। तथा एक स्विफ्ट कार जिसमें नंबर प्लेट मध्य प्रदेश की लगाकर चला रहे थे। मिली इन चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि यह चारों बीती 12 जून से नूह जिले से स्विफ्ट गाड़ी से चले थे। मध्यप्रदेश की पुलिस परेशान न करे गाड़ी पकड़ी न जाये इसलिए उस पर एमपी का नबंर डाल दिया था। अफसरों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि भोपाल में आकर उन्होंने 13 जून को अशोका गार्डन स्थित अमृत कॉम्पलेक्स के यूनियन बैंक एटीएम से चार अलग-अलग एटीएम कार्ड से पैसे निकाले। वारदात करने का तरीका पूछने पर बताया कि हमारे पास के कार्ड से हम पैसा निकालते है। किंतु जैसे ही पैसा निकलने का होता है हम हाथ से पकड़कर उन रुपयों को वहीं रोक देते है। निकलने वाला रुपया आधा एटीएम से फंसा होता और आधा हम मजबूती से पकड़े रहते हैं 30 सेकंड में एटीएम मशीन की ग्रीन लाईट बंद होने पर मशीन उन निकले रुपयों को छोड़ देती हैं तथा मशीन की स्क्रीन पर एरर बताने लगती है। फिर एटीएम कार्ड जिसके नाम का हैं वह बनकर कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कराते हैं कि हमारा ट्रान्जेक्शन सफल नहीं हुआ और हमे एटीएम से रुपये नहीं मिले है। कस्टमर केयर टोल फ्री पर शिकायत दर्ज करने के उपरांत 5-7 दिन में बैंक पैसों को हमारे एकाउंट में डाल देती हैं हमने भोपाल में चार एटीएम मे ऐसा काम करके कस्टमर केयर में शिकायत करी थी और पकड़े जाते समय भी हम ऐसा करने के लिये एटीएम में गये थे किंतु वहां पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया इन आरोपियों से कई एटीएम कार्ड बरामद किये गए हैं तथा संबंधित बैंकों के एटीएम हैं उन बैंकों से यह पता लगाया जाने के लिए लेटर लिखा जा रहा है कि इनके द्वारा इस प्रकार की कितनी घटनाये घटित की गई हैं। इनके बैंक एकाउंट से भी जानकारी प्राप्त की जा रही हैं। इनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि हमारे क्षेत्र में इस प्रकार वारदात करने को कार्ड खेलना बोलते है।
अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में शातिरों ने खुलासा किया की ये लोग द्वारा दूसरे तरीके से भी घटना करते है। एटीएम के साईड में एक पॉवर सप्लाय प्लग होता था। जो प्लग से पॉवर सप्लाय ऑफ करके घटना की जाती थी, किंतु वर्तमान में बैंकों को इस कृत्य की जानकारी मिलने पर कई एटीमए में पॉवर सप्लाय प्लग एटीएम के पीछे कर दिया हैं। जिससे इन लोगों ने वारदात का तरीका बदलकर एटीएम में पैसा निकालने वाली जगह हाथ फंसाकर मशीर मे एरर बताकर ट्रान्जैक्शन केंसिल कर घटना को अंजाम देते है़। पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग के द्वारा तकरीबन 50-60 लाख रुपये का चूना विभिन्न बैंकों को लगा चुके हैं। नूह जिले व आसपास यह घटना आम हो गई है़ तथा बैंक वाले भी शिकायत करने के उपरांत भी पैसा नहीं देते है़ इसलिये ये लोग मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों में जाकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रमुखत: ये लोग विभिन्न राज्यों की राजधानी जैसे जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल, के ऐसे एटीएम में वारदात को अंजाम देते थे जहां गार्ड आदि न हो बैंक एटीएम में भीड़भाड़ नहीं हो तथा सुरक्षित तरीके से घटना घटित कर सकें।