दतिया। नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार दतिया के जिला समन्वयक पवन कुमार दुबे के दिशा निर्देशन में विवेकानद युवा मण्डल दुर्गापुर के विशेष सहयोग से योग पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजघाट कालौनी के रेस्ट हाउस हॉल में किया गया है जिसमें विभिन्न युवा मंडल के पदाधिकारी एवं युवाओं ने योग के प्रशिक्षित योग गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त किया और योग की विभिन्न बारीकियों को सीखा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका श्रीमती शोभा श्रीवास्तव उज्जैन उपस्थित थे अध्यक्षता स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी के के पारासर की जबकि विशेष अथिति बेटी क्लब दतिया की उपाध्यक्ष श्रीमती मीना श्रीवास्तव मंच पर उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि शोभा श्रीवास्तव ने कहा कि योग हमारी पूरानी संस्.ति का अभिन्न अंग है प्रतिदिन योगा करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहने के साथ-साथ आलसी नहीं होता योग हमें ऊर्जावान बनाते है योग कई बीमारियों से दूर रखता है आज के युवाओं को प्रतिदिन योग करना चाहिए जैसे वाहे निरोग रहे कार्यक्रम में पतंजलि हरिद्वार से योग प्रशिक्षण प्राप्त योगा आचार्य राज कुलदीप सिंह सिकरवार ने योगाभ्यास करवाया इस अवसर पर योग आचार्य राजेश कतरोलिया जयराम पटवा अर्चना जाटव जय सिंह सोनालकर अशोक श्रीवास्तव सुनील सिंह कुशवाह राजराजेश्वर नीरज प्रजापति के जी गुप्ता कार्यक्रम का संचालन संजय रावत ने किया अंत में आभार व्यक्त कार्यक्रम समन्वयक दीपिका दाँगी ने किया।