मुरैना । आज रात से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर भर में जल भराव देखने को मिल रहा है। शहर के अधिकांश वार्डों की सड़कें दल-दल में तबदील हो गई हैं। जल भराव की समस्या से आमलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल पहली बरसात मेंही खुल गई है। शहर का ऐसा कोई वार्ड नहीं है जहां जल भराव न देखने को मिल रहा है। आमलोग सोशल मीडिया पर अपने-अपने वार्डों की फोटो वायरल कर नगर निगम के दावों की पोल खोल रहे हैं। कई वार्डों की स्थिति तो ऐसी है जहां से वाहन तो छोड़िए पैदल तक निकलना दूभर हो गया है। कलेक्ट्रेट सहित मुख्य बाजारों में भी जल भराव की समस्या आज बरसात के बाद देखने को मिली है। कहने को तो नगर निगम ने लाखों करोड़ों रूपये विकास के नाम पर खर्च किये हैं लेकिन आज दिनांक तक उफनती नालियां और सड़कों पर जमा होता पानी का कोई प्रबंधन नहीं कर सका है। अब महापौर आयुक्त सहित शहर के अधिकांश पार्षदों पर भी इस जल भराव की समस्या को लेकर कोई जवाव नहीं है। सीवर खुदाई के बाद अधिकांश वार्डों की स्थिति दलदल नुमा हो गई है। यहां कई छोटे-बड़े वाहन आज बरसात के बाद फस गए जिन्हें निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकांश लोग सड़कों पर पानी भरा होने के कारण घरों में ही कैद रहे और नगर निगम के जिम्मेदारों को कोसते नजर आये भाजपा शासन में जो स्थिति थी वह कांग्रेस में भी देखने को मिल रही है।