कैलारस । कैलारस थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसके चलते शराब बनाने का 90 लीटर कैमिकल (ओपी) पकड़ा है, पुलिस व्दारा गाड़ी सहित लगभग ढाई लाख की क़ीमत का माल जप्त किया है।
कैलारस थाना पुलिस ने मुक़बार की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पहाड़गढ़ रोड़ तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जिस दौरान गाड़ी क्रमांक एचआर26एयू0770 को रोक कर तलासी की तो चालक ने अपना नाम हैमू उर्फ सूबेदार सिंह पुत्र खच्चू उर्फ कमल सिंह सिकरवार उम्र 26 साल निबासी तिदोखर थाना चिंनोनि बताया कार के कोई कागज़ात प्रस्तुत नही कर पाया जिसपर डिग्गी में दो प्लास्टिक की 45 लीटर की कैन थी जिनमे लगभग 12500 रुपये कीमत की शराब बनाने का कैमिकल जप्त किया गया , जिसके सम्बंध में कोई कागजात प्रस्तुत नही कर पाया जिसपर बाहन चालक बाहन ओर अबैध ओपी शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है , जिसे कल सबलगढ़ न्यायालय में पेश किया जाएगा। कार्यवाही के दौरान कैलारस थाना पुलिस एस आई एन के शर्मा, आरक्षक शिवकुमार जाट, अर्जुन, बीरपाल जाट, बिष्णु शर्मा, रोहित घनघोरिया की सराहनीय भूमिका रही।